अलीगढ़ : अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां लापरवाही पाए जाने पर प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया तो वहीं कई शिक्षकों का वेतन रोका गया. पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर में छात्रा द्वारा झाड़ू लगाने के प्रकरण की भी जांच की गई. जांच में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लापरवाही मिलने पर निलंबित किया गया है.
छात्रा के झाड़ू लगाने पर दो कर्मचारी निलंबित
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर में अध्ययनरत बालिका से झाडू लगवाए जाने की शिकायत मिली थी. इस क्रम में जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया. बीएसए द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नीलम सक्सेना एवं 8 अन्य शिक्षक उपस्थित पाए गए. विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपक सिंह व भूपेंद्र सिंह कार्यरत है. इनमें भूपेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए. विद्यालय में कुल 260 बच्चे नामांकित हैं. इनमें से 34 बच्चे उपस्थित पाए गए. विद्यालय की भवन स्थिति संतोषजनक नहीं है. विद्यालय स्टाफ व बच्चों से पूछताछ की गयी जिसमें बालिका से झाडू लगवाने की बात सही पायी गयी. प्रधानाध्यापिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें :यूपी : अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के JNMC ने 300 ओपन हार्ट सर्जरी करने का किया कारनामा
छात्रों को अक्षर ज्ञान न होने पर हेड निलंबित
प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में बीएसए के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ऋषिपाल सिंह के अतिरिक्त 04 शिक्षक व 02 शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए. विद्यालय में कुल 158 बच्चों के सापेक्ष 47 बच्चे उपस्थित मिले. विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत बाउंड्रीवाॅल, मल्टीपल हैंडवाॅश, शौचालय में रनिंग वाटर, सबमर्सिबल आदि नहीं हैं. विद्यालय में उपस्थित बच्चों का शैक्षिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया. बच्चों काे अक्षर व शब्दों का ज्ञान नहीं था. वहीं, समस्त स्टाफ का वेतन रोकने तथा प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन न बनवाने व कायाकल्प के कार्य में रूचि न लेने के आरोप में निलंबित किए जाने के आदेश दिए गए.