अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री और अतरौली विधायक संदीप सिंह डच शिक्षा प्रणाली को जानने के लिए नीदरलैंड पहुंचे. उन्होंने नीदरलैंड के शिक्षा मंत्री रॉबर्ट डी ग्राफ से मुलाकात की. इसके अलावा अन्य मंत्रियों से भी उन्होंने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर उन्होंने चर्चा की. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने अपने नीदरलैंड दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया ग्रुप पर साझा की है. उनके नीदरलैंड दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है.
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने नीदरलैंड पहुंचकर वहां की शिक्षा प्रणाली को समझा. नीदरलैंड में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने वहां की शिक्षा को लेकर 'अर्ली वार्निंग सिस्टम' के बारे में जाना. नीदरलैंड के प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन के मंत्री डेनिस वारसम से भी उन्होंने भेंट की. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने नीदरलैंड में समान अवसर और शैक्षिक सहायता के प्रतिनिधियों द्वारा डच शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी ली.