अलीगढ़: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा सभी बैंक के समय में परिवर्तन किया गया है. अब बैंक में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक काम होगा. कोरोना महामारी को लेकर सभी बैंकों के समय में परिवर्तन किया गया था. पहले 10 से 2 बजे तक समय किया गया था.
कोरोना वायरस के चलते बैंक में बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान लागू किया गया है. हालांकि, कोरोना वायरस के प्रभाव से बैंकों में सेवाएं सीमित करने और सुबह 10 बजे से 2 बजे तक काम करने का निर्देश दिया गया था. अब डीबीटी माध्यम से महिलाओं के जनधन खाते, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा विधवा व बुजुर्ग लोगों को पेंशन का लाभ देने के लिए खातों में राहत धनराशि हस्तांतरित की जानी है. इस संबंध में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने पत्र जारी कर बैंकों का समय फिर बढ़ा दिया है. जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित न हो और लोगों को कोई असुविधा न हो.