उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बार चुनाव से पहले दावत देने पर रोक, पकड़े जाने पर रद्द होगा नामांकन

यूपी के अलीगढ़ में बार एसोसिएशन का चुनाव जीतने के लिए पहले पार्टी और दावतों के जरिए जीत का पैमाना तय होता था, लेकिन इस बार दावत या पार्टी देने वाले प्रत्याशियों पर पैनी नजर है और पकड़े जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा.

जिला एवं सत्र न्यायालय अलीगढ़.
जिला एवं सत्र न्यायालय अलीगढ़.

By

Published : Dec 20, 2020, 5:41 PM IST

अलीगढ़: बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार कुछ अलग रंग-ढ़ंग में हो रहा है. पहले चुनाव जीतने के लिए पार्टी और दावतों के जरिए जीत का पैमाना माना जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. दावत या पार्टी देने वाले प्रत्याशियों पर पैनी नजर है और पकड़े जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. बार एसोशिएशन के निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जा रहा है.

बार चुनाव में बेहद कड़ा मुकाबला
अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसमें प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ हो गई है. इस बार चुनाव में बेहद कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसके तहत अध्यक्ष पद पर 4, सचिव पद पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. 22 तारीख को मतदान होगा. अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह, ठाकुर रणवीर सिंह, संतोष कुमार वशिष्ठ और हेमंत कुमार वार्ष्णेय अधिकृत प्रत्याशी हैं. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अन्वेष गौतम, सुरेंद्र कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चेतन सिंह और उदयवीर सिंह राणा प्रत्याशी हैं. महासचिव पद पर कृष्णपाल सिंह, संजय पाठक, अजय गौड़, अनूप कौशिक, शिवकुमार शर्मा और अनिल सेंगर प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर विजय पाल सिंह, झरना चटर्जी और संतोष कुमार, संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर देव प्रकाश, वीनू गुप्ता, पवन रावत, गौतम चतुर्वेदी खड़े हुए हैं.

पार्टी या दावत पकड़े जाने पर नामांकन रद्द
बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी जगदीश सारस्वत ने बताया कि ईमानदारी के साथ यह चुनाव कराया जा रहा है. इस बार धनबल और बाहुबल का असर नहीं है. कोरोना काल के चलते भी पूरा ऐहतियात रखा गया है. दावतों का दौर अब बंद है. अगर दावत का निमंत्रण कहीं पकड़ा गया, तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. इसके लिए निर्वाचन अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है. टीम शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी. इससे पहले बार एसोसिएशन के चुनाव में पार्टी और दावतों का जोर चलता था. जिसे जीत का पैमाना माना जाता था, लेकिन इस बार बार एसोसिएशन का चुनाव पारदर्शिता के साथ कराए जाने का दावा किया जा रहा है. बार चुनाव की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details