अलीगढ़: जिले में बजरंग दल के एक पदाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सिनेमा हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए बजरंग दल का पदाधिकारी कह रहा है कि '1990 में जो कश्मीर के हालात थे, वह आज पश्चिम बंगाल की हालत है. आज अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति नहीं जगे, तो आने वाले समय में अलीगढ़ में भी यही हो सकता है. जिहादियों के हमले से योगी जी और उनकी पुलिस भी नहीं बचाने आयेगी. इसके लिए हिंदुओं को दस हजार रुपये का हथियार घर में रखें.'
बताया जा रहा है कि सोमवार को वाड्रा सिनेमा में बजरंग दल ने सिनेमा हाल बुक कराया था. यहां 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि 'वह स्वयं स्वीकार करते हैं कि गलत बात बोल रहे हैं. जब आपके घर जिहादियों की भीड़ हमला करेगी तो न तो मुख्यमंत्री योगी जी बचाने आएंगे और न ही योगी जी की पुलिस बचाने आएगी. आपको खुद ही बचना होगा. क्योंकि कश्मीर फाइल्स इसका प्रमाण है.'