अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कुछ युवक लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया. इस विरोध को लेकर दबंगों ने बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई कर दी, जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया. सूचना के बाद मौके पर दो थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई. लेकिन तबतक हमलावर फरार हो गये थे. वहीं बजरंग दल महानगर संजोयक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई
दरअसल, रविवार को लॉकडाउन के चलते मामू भांजा बाजार बंद था. लेकिन इस बाजार में दूसरे समुदाय के युवक लड़कियों से छेड़खानी के लिए पहुंचे थे, जिसका बजरंग दल कार्यकर्ता कार्तिक ने विरोध किया. कार्तिक बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उसने दूसरे समुदाय के युवकों को छेड़खानी करने से मना किया, जिसके बाद युवकों ने कार्तिक की पिटाई कर दी. आरोप है कि दूसरे समुदाय के हमलावर युवकों ने कहा कि यह इलाका हमारा है. साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
पुलिस से कार्रवाई की मांग