अलीगढ़: आगामी निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने शनिवार को मंडलीय स्तर की बैठक (Bahujan Samajwadi Party meeting) की. इस बैठक के दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राज्य सभा सदस्य बाबू मुनकाद अली ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव को बसपा चुनौती के तौर पर लड़ेगी. सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और नगर निगम में बहुजन समाज पार्टी के चेयरमैन, सदस्य और मेयर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की हर चुनौती हमें स्वीकार है. इस निकाय चुनाव में भाजपा को मात देंगे.
बाबू मुनकाद अली ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी लगातार दलितों, अल्पसंख्यकों एवं मजदूरों की लड़ाइयां लड़ रही है, जनता के हित की आवाज उठा रही है. लगातार भाजपा द्वारा जनता पर थोपी जा रही गलत नीतियों का विरोध कर रही है.