अलीगढ़:जिले के शहंशाबाद इलाके में रहना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. यहां नाले के पानी की निकासी अवरुद्ध होने से गलियों में जलभराव होता है. जिससे लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. गंदगी से भी लोगों का बुरा हाल है. लंबे समय से यहां सफाई कर्मचारी भी नहीं आए हैं. लोगों का कहना है कि नाले की सफाई कराने के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है.
नगर निगम के तहत वार्ड 62 में शहंशाबाद घनी आबादी का इलाका है. इसके बीच से नाले के जरिए जल की निकासी होती है, लेकिन यह नाला गंदगी से अटा पड़ा है. जिससे जलभराव की समस्या बनी रहती है. यहां लोगों का कहना है कि पिछले दो सालों से नाले की सफाई नहीं हुई है. नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. लॉकडाउन में कई नाले साफ कराए गये. लेकिन दो साल बाद इलाके का नाला जस का तस पड़ा रहा.
बदबू के बीच जी रहे हैं लोग