अलीगढ़: बीते दिनों थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ काले तेल का माफिया बबलू प्रधान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भाग जाने में सफल रहा. वह थाने के टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल है. 24 जुलाई को पुलिस की पकड़ में आने के बाद बबलू प्रधान थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया था. शनिवार रात्रि को थाना इगलास पुलिस ने मथुरा रोड स्थित उसके मोहकमपुर गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
शनिवार रात्रि को थाना इगलास क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के प्रधान बबलू सिंह को पुलिस ने उसके गांव से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. वह 24 जुलाई को थाने से पुलिस को चकमा देकर दीवार कूद कर भाग गया था. उसके भागने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. उसकी तलाश में पुलिस टीमें नोएडा, प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा था. इगलास पुलिस ने शनिवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बबलू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.