अलीगढ़: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अनामिका शुक्ला के फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाली बबली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अलीगढ़ पुलिस कानपुर देहात और औरैया इलाके में तीन दिन से बबली की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक बबली यादव कानपुर देहात के रसूलाबाद इलाके के चंदनपुरवा की रहने वाली है. हालांकि उसके घर पर ताला लगा मिला.
बबली की गिरफ्तारी थाना पालीमुकीमपुर पुलिस ने अलीगढ़ के बिजौली तिराहे पर की. बताया जा रहा है कि यूपी के कई जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक ही नाम से नौकरी करने का मामला चर्चा में आया तो बबली फरार हो गई थी.
गिरफ्तार की गई बबली यादव ने स्वीकार किया कि वह अनामिका शुक्ला के नाम से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिजौली में पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर नौकरी कर रही थी. एसपी क्राइम अरविंद सिंह ने बताया कि बल्लू यादव ने मैनपुरी के पुष्पेंद्र जाटव उर्फ सुशील जाटव उर्फ गुरु और राजबेटी से बबली की मुलाकात करवाई थी. इन लोगों ने नौकरी लगवाने के लिए बबली से तीन लाख रुपये लिए थे.
पुलिस के मुताबिक, पुष्पेंद्र जाटव ने बबली की काउंसलिंग अलीगढ़ जिले में ही करवाई. अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र शुक्ला के नाम से सारे फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए. अनामिका शुक्ला के नाम पर आधार कार्ड भी दिया. साथ ही सेंट्रल बैंक रसूलाबाद में खाता अनामिका शुक्ला पत्नी हरिओम के नाम से खुलवाया गया था.