उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी अनामिका शुक्ला बनी बबली यादव अलीगढ़ से गिरफ्तार - थाना पालीमुकीमपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने वाली बबली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. बबली कानपुर जिले के रसूलाबाद की रहने वाली है. मैनपुरी के पुष्पेंद्र जाटव ने तीन लाख रुपये लेकर बबली की नौकरी लगवाई थी.

babli yadav arrested in aligarh
अलीगढ़ में बबली यादव गिरफ्तार.

By

Published : Jun 14, 2020, 3:48 PM IST

अलीगढ़: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अनामिका शुक्ला के फर्जी दस्तावेज से नौकरी करने वाली बबली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अलीगढ़ पुलिस कानपुर देहात और औरैया इलाके में तीन दिन से बबली की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक बबली यादव कानपुर देहात के रसूलाबाद इलाके के चंदनपुरवा की रहने वाली है. हालांकि उसके घर पर ताला लगा मिला.

अनामिका शुक्ला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

बबली की गिरफ्तारी थाना पालीमुकीमपुर पुलिस ने अलीगढ़ के बिजौली तिराहे पर की. बताया जा रहा है कि यूपी के कई जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक ही नाम से नौकरी करने का मामला चर्चा में आया तो बबली फरार हो गई थी.

गिरफ्तार की गई बबली यादव ने स्वीकार किया कि वह अनामिका शुक्ला के नाम से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिजौली में पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर नौकरी कर रही थी. एसपी क्राइम अरविंद सिंह ने बताया कि बल्लू यादव ने मैनपुरी के पुष्पेंद्र जाटव उर्फ सुशील जाटव उर्फ गुरु और राजबेटी से बबली की मुलाकात करवाई थी. इन लोगों ने नौकरी लगवाने के लिए बबली से तीन लाख रुपये लिए थे.

पुलिस के मुताबिक, पुष्पेंद्र जाटव ने बबली की काउंसलिंग अलीगढ़ जिले में ही करवाई. अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र शुक्ला के नाम से सारे फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए. अनामिका शुक्ला के नाम पर आधार कार्ड भी दिया. साथ ही सेंट्रल बैंक रसूलाबाद में खाता अनामिका शुक्ला पत्नी हरिओम के नाम से खुलवाया गया था.

फर्जीवाड़ा कर नौकरी का मामला सिर्फ बबली तक ही सीमित नहीं है बल्कि, इस पूरे प्रकरण में मास्टर माइंड पुष्पेंद्र जाटव को बताया जा रहा है. बबली यादव ने बताया कि पुष्पेंद्र जाटव ने उसकी ननद सरिता यादव को प्रयागराज में अनामिका शुक्ला के नाम से कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोरांव ब्लॉक में तीन लाख रुपये लेकर नौकरी लगवाई थी. इसके अलावा वहीं ससुराल से दो किलोमीटर दूर शीला पाल पुत्री महेश थाना रसूलाबाद को बागपत में अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र शुक्ला निवासी के नाम से भी भर्ती करवाया था.

बबली यादव ने हाईस्कूल श्री नत्थू सिंह द्वारिका देवी इंटर कॉलेज कुत्तीपूर्वा तथा इंटर 2012 में भिकनापुर से किया. वहीं बीएससी 2015 में रुरा के पंडित ओम प्रकाश शर्मा महाविद्यालय से किया था.

गोण्डा: अनामिका शुक्ला को मिला बिना पत्रांक संख्या वाला नियुक्ति पत्र

एसपी क्राइम अरविंद सिंह ने बताया कि अलीगढ़ पुलिस गिरफ्तार बबली यादव को अब न्यायालय के समक्ष पेश करेगी और पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. हालांकि मामले में अभी भी मास्टर माइंड पुष्पेंद्र जाटव, बल्लू यादव और राजबेटी फरार हैं. इनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में भी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details