अलीगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचायगा ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल - corona virus treatment
अलीगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल लगाया गया है, जो कोरोना वायरस से बचने में मदद करेगा. इस टनल की क्षमता दस हजार लोगों को सैनिटाइज करने की है.
अलीगढ़: जिले में कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में अधिकारी और कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आने वालों को अब कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा. ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल वायरस से बचाने में मदद करेगी. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी मुनिराज ने किया.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जो कर्मचारी और अधिकारी जनहित के ड्यूटी में लगे हैं. उनको टनल से सैनिटाइज किया जाएगा. कलेक्ट्रेट में आने वालों को भी संक्रमण की चिंता नहीं रहेगी. यह व्यवस्था डॉक्टर शुभ गौतम और स्मृति गौतम के सहयोग से की गई है.