अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब एक परिवार के लोग गंभीर रूप से बीमार मरीज को ऑटो में डालकर इमरजेंसी पहुंचे. जेएन मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का आलम यह था कि काफी देर बाद भी मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिली. इस पर गुस्साए परिवार के लोग ऑटो सहित मरीज को लेकर इमरजेंसी में घुस गए.
स्ट्रेचर नहीं मिलने के चलते गंभीर रूप से बीमार मरीज को ऑटो सहित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ऑटो लेकर घुसने का 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज की है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार कराने के लिए पहुंचे गंभीर रूप से बीमार मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला.
एक परिवार के लोग गंभीर रूप से बीमार अपने मरीज को ऑटो में डालकर देर रात मेडिकल कॉलेज में उपचार करने के लिए लेकर पहुंचे थे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर काफी देर बाद भी ऑटो में पड़े दर्द से तड़प रहे मरीज और उसके परिवार के लोगों को स्ट्रेचर नहीं मिली. इस पर गुस्साए परिवार के लोग ऑटो के अंदर पड़े तड़प रहे मरीज को ऑटो सहित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर घुस गए.