अलीगढ़:जिले के सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर इलाके में एएमयू छात्राओं से कुछ युवकों ने छीनाझपटी कर दी. हालांकि भीड़ एकत्रित होती देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित छात्राओं ने जमालपुर चौकी पहुंचकर शिकायत की है. छात्राओं की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
AMU छात्राओं से एटीएम कार्ड छीनने की कोशिश, भीड़ देख हुए फरार - अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके में एटीएम कार्ड छीनने का प्रयास
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एटीएम में पैसे निकालने गईं दो छात्राओं से शातिर युवकों ने एटीएम कार्ड बदलने की कोशिश की. असफल रहने पर छात्राओं का एटीएम कार्ड छीनने की कोशिश की. भीड़ एकत्रित होने पर बदमाश भाग गए.
![AMU छात्राओं से एटीएम कार्ड छीनने की कोशिश, भीड़ देख हुए फरार अलीगढ़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10815140-851-10815140-1614521379603.jpg)
ये है पूरा मामला
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर निवासी और AMU में पढ़ने वाली बीए की दो छात्राएं इरम और जीवा रविवार को इलाके के एक एक्सिस बैंक एटीएम से रुपये निकालने के लिए गईं. यहां पर एक युवक पहले से मौजूद था. पैसे निकालने के दौरान दिक्कत होने पर युवक ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलने की कोशिश की. इसी दौरान उसने ओटीपी भी निकलवाना चाहा. छात्राओं को जब शक हुआ तो उनकी युवक से बहस हो गई. इसी दौरान बाहर खड़ा एक और युवक एटीएम की तरफ आया और दोनों युवक एटीएम कार्ड जबरन छीनने लगे. चीख-पुकार की आवाज पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके से दोनों युवक अपनी सेंट्रो कार से भागने की कोशिश की. भीड़ में मौजूद एक युवक ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कार के शीशे को भी तोड़ दिया, जिससे उसके चोट आ गई, हालांकि दोनों बदमाश भाग गए. घटना की जानकारी देते हुए छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं यह भी बताया है कि आरोपी युवक अपना भी एटीएम कार्ड भी छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस जांच में जुटी है.