उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

यूपी के अलीगढ़ जिले में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस शराब तस्करी की सूचना पर गांव पहुंची थी. आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बदसूलूकी की, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

By

Published : May 18, 2021, 8:40 AM IST

अलीगढ़ : जिले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सोमवार शाम बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. थाना अकराबाद के गांव अधौन में पुलिस ने प्रधान का चुनाव लड़े छोटे खान के घर पहुंच गई और थाने चलने को कहा, जब कारण पूछा तो पुलिस वाले गाली गलौज पर उतर आये और डंडा बरसाते हुए गाड़ी में बैठाने लगे. पुलिस की गाड़ी में शराब की पेटियां रखी थी. इस दौरान छोटे खान ने पुलिस पर शराब की तस्करी में फंसाने का आरोप लगाया और ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस का विरोध करने लगे.

जानकारी देतीं सीओ


शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

अकराबाद थाने की पुलिस टीम अधौन गांव के छोटे खान के घर पहुंची तो उसके बाद बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. छोटे खान के परिजनों ने बताया कि गांव में प्रधानी के चुनाव से ही राजनीति चल रही है. परिजनों का आरोप है कि प्रधानी का चुनाव हारे राजन खान पुलिस की मदद से मुकदमे में फंसाना चाहता है और इसी साजिश के तहत छोटे खान को पुलिस थाने ले जाने लगी. जब छोटे खान के परिजनों ने थाने ले जाने का कारण पूछा तो पुलिस ने अभद्रता कर मारपीट कर दी. इससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस शराब तस्करी में फंसाना चाहती है.

गांव वालों ने किया पुलिस का विरोध

गांव वालों के विरोध के चलते मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को गांव वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में छोटे खान और उसके बेटे को पकड़ कर ले जाया जा रहा था. उसमें शराब की पेटी रखी हुई थी और पुलिस के लोग जबरन दोनों को बैठा कर थाने ले जा रहे थे. जब छोटे खान ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने मारपीट कर जेल भेजने की धमकी दी. इस वाकये से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम का घेराव कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम में रोहित कुमार, राहुल कुमार और दारोगा सिद्धार्थ शामिल थे. विरोध के चलते इन तीनों को खेत से होकर भागना पड़ा. बाद में क्षेत्राधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंचीं.

पुलिस दर्ज कर रही मुकदमा

इस मामले में क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया ने बताया कि आस मोहम्मद और छोटे खान द्वारा शराब बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर गांव में पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया था. इस दौरान गांव वालों ने पथराव कर दिया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपियों को ग्रामीण छुड़ा ले गये हैं. इस घटना में मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जा रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details