उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विहिप कार्यकर्ताओं पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया हमला, चार आरोपी गिरफ्तार - बन्ना देवी के उदला इलाके में मारपीट

अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा में शामिल होकर कुछ लौट रहे कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए पथराव कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पथराव में घायल विहिप कार्यकर्ता
पथराव में घायल विहिप कार्यकर्ता

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 4:45 PM IST

विहिप कार्यकर्ताओ पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया हमला

अलीगढ़: जनपद में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमले करने का मामला सामने आया है. कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद शोभायात्रा से लौट रहे थे. इस दौरान विशेष समुदाय के युवकों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना थाना बन्ना देवी के उदला इलाके की है.

मेहरावल निवासी बनवारी लाल ने थाना बन्ना देवी में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात शोभायात्रा में शामिल होकर गांव वापस लौट रहे थे. जब उदला के निकट पहुंचे तो करीब 5 से 6 लोगों ने रोक लिया और बहस करने लगे. इसके बाद सभी पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया. जब विहिप कार्यकर्ताओं ने भागने का प्रयास किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने उनपर पथराव किया. वहीं, सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जब इसकी सूचना विहिप संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं तक पहुंची तो उन्होंने थाने पहुंचकर हंगामा किया.

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र का एक प्रकरण सामने आया है. जिसमें दो पक्षों में दुकान के सामने गुजरते समय विवाद हो गया. जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना बन्ना देवी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दो नामजद और दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की धरपकड़ जारी है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में किन्नरों ने बेहोश कर युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फरार

यह भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में छेड़छाड़, मनचाही पोस्टिंग का दिया लालच

ABOUT THE AUTHOR

...view details