अलीगढ़: धर्म समाज महाविद्यालय में छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसका नाम पूछकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस बात को लेकर छात्र एसएसपी ऑफिस पहुंचा. जहां एसएसपी ने मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.
अलीगढ़: नाम पूछकर स्नातक के छात्र से मारपीट, SSP ने दिए जांच के निर्देश - assault with graduate student
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीए प्रथम वर्ष के छात्र अरशद ने एक छात्र नेता सहित 9 से 10 छात्रों पर मारपीट कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र की तहरीर पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए गए हैं.
डीएस कॉलेज परिसर की है घटना
बीए प्रथम वर्ष के छात्र अरशद ने एक छात्र नेता सहित 9 से 10 छात्रों पर मारपीट कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि गुरुवार को महाविद्यालय में उसके साथ नाम पूछकर मारपीट की गई, साथ ही उसे स्कूल न आने की चेतावनी भी दी गई. शिकायत के बाद एसएसपी ने पीड़ित छात्र की तहरीर के पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
मोहम्मद अरशद नाम का एक छात्र है. उसके साथ आदित्य पंडित और तकरीबन 9 से 10 अज्ञात लड़कों ने मारपीट की थी. अभी वह एप्लीकेशन लेकर आया था. लिहाजा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश एसएचओ गांधी पार्क को दे दिए गए हैं.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी