अलीगढ़ :एएमयू के छात्रों ने अवकाश में अपने घर जा चुके छात्रों से पांच जनवरी तक अपने-अपने हॉस्टल लौटने की अपील की है. सोशल मीडिया पर एएमयू हॉस्टल में रह रहे छात्रों को वापस लौटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रों से जल्द कैंपस वापस आने की अपील की जा रही है, जिससे वह सीएए और एनआरसी के विरोध में आंदोलन को मजबूती प्रदान कर सकें.
AMU छात्रों से हास्टल लौटने की अपील. वायरल वीडियों में की गई अपील
वायरल वीडियो में छात्रों से अपील की गई है कि आप 5 जनवरी 2020 तक हर हालत में वापस आ जाएं. स्टूडेंट्स से विश्वविद्यालय की पहचान है. लगातार एएमयू प्रशासन छात्रों के खिलाफ नोटिस निकाल रहे हैं और हमारी भीड़ न होने की वजह से ये इंतजामिया अपनी मनमानी कर रहा हैं.
इसे भी पढ़ें -अलीगढ़ः अब 6 जनवरी को नहीं खुलेगी एएमयू, बढ़ाई गईं छुट्टियां
जानबूझ कर किया जा रहा विश्वविद्यालय बंद
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने वायरल वीडियो में कहा कि कुलपति यदि दो साल तक भी छुट्टी बढ़ा दें, तब भी हमें यहीं रहकर लड़ना होगा. वहीं कुलपति ने 6 तारीख को खुल रहे विश्वविद्यालय में छुट्टियां बढ़ा दी हैं और विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोलने की बात कही गई है.
एएमयू में अवकाश की अवधि को बढ़ाया. आंदोलन को कमजोर करने का किया जा रहा प्रयास
एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने छात्रों को कहा है कि देश और संविधान बचाने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय में होना बहुत जरूरी है. एएमयू कुलपति चाहते है कि छात्र कैंपस में एक साथ न आएं, जिससे आंदोलन को कमजोर किया जाए. वहीं कैंपस में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीएए व एनआरसी का विरोध जारी है.