उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया खंडित, ग्रामीणों ने प्रदर्शन की कार्रवाई की मांग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:54 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में अराकतत्वों ने भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: थाना चंडौस क्षेत्र के गांव बहारपुर में अराजक तत्वों द्वारा कोहरे का फायदा उठाकर एक बार फिर अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया. गेट पर लगे ताले के बावजूद दीवार फांदकर पार्क में घुस असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा का एक हाथ तोड़ दिया गया. इसके बाद अराजक तत्व घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गए.

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध.

सूचना मिलते ही दलित समाज के आक्रोशित लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए विरोध जताया. वहीं, सूचना मिलते ही थाना चंडौस पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इलाका थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को खंडित की गई मूर्ति की जगह बाजार से नई मूर्ति लाकर विस्थापित करने का आश्वासन देते हुए शांत कराया.

ग्रामीण भीमसेन का कहना है कि मंगलवार को जब ग्रामीण अंबेडकर पार्क में घूमने के लिए पहुंचे तो बाबा साहब की प्रतिमा का एक हाथ टूटा हुआ पड़ा था. अंबेडकर प्रतिमा का एक हाथ तोड़े जाने की सूचना गांव की लड़कियों द्वारा दी गई. प्रतिमा खंडित किए जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों महिलाओं और पुरुष सहित दलित समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details