अलीगढ़: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माहौल खराब करने के लिए एक मस्जिद पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंका गया और वहां लगी लाइट उखाड़ दी गई. इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी है. पुलिस इन असामाजिक तत्वों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
अलीगढ़ में मस्जिद पर असामाजिक तत्वों ने फेंका पत्थर, पुलिस जांच में जुटी
यूपी के अलीगढ़ में पंचायत चुनाव में माहौल खराब करने के लिए एक मस्जिद पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जो भी असामाजिक तत्व होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
धार्मिक स्थल पर फेंके पत्थर
अलीगढ़ के थाना इगलास के सहारा खुर्द इलाके में मस्जिद पर पत्थर किसने और क्यों फेंके. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. इस घटना की जानकारी पर मौलवी और ग्रामीण एकत्र हो गए. थाना इगलास पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. थाना इगलास क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि किन लोगों ने पत्थर फेंका है, अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जो भी असामाजिक तत्व होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस जांच में जुटी
गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव का समय है और गांव में माहौल को खराब करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने यह काम किया गया है. गांव के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे.