अलीगढ़: जिले के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है, मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर तत्काल पहुंची इलाकाई पुलिस घटना की जानकारी कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.
दरअसल, गांधी पार्क थाना क्षेत्र के दुबे पड़ाव इलाके में स्थित भगवान के मंदिर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. शनिवार को सुबह जैसे इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो मंदिर पर भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मंदिर खंडित होने की घटना गांव में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोग एकत्र होकर हंगामा करने लगे. नाराज लोगों ने अनूपशहर रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन थाना क्वार्सी पुलिस और सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पाण्डे मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा कर शांत किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.