अलीगढ़ःजनपद में नर्सिंग की छात्राओं ने फेल किए जाने पर अनूप शहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि संस्थान में जो छात्र पढ़ने नहीं आए. उन्हें पैसे लेकर पास कर दिया गया. जो छात्राएं रेगुलर क्लास कर रही थी, उनको फेल कर दिया गया है. छात्राओं का आरोप है कि पास करने के नाम पर 12 हजार रुपये मांगे गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया.
यह पूरा मामला थाना सिविल लाइन के ACN कॉलेज ऑफ नर्सिंग का है. छात्राओं ने पहले कॉलेज के गेट पर हंगामा किया गया. उसके बाद अनूपशहर रोड पर जाम लगा दिया गया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर छात्रों ने अपनी बात रखी. छात्रा ने बताया कि जो छात्र कॉलेज नहीं आते हैं. उन्हें पास कर दिया गया है. जो रेगुलर क्लास में आकर पढ़ते हैं. उन्हें फेल कर दिया गया है. छात्रा अनामिका ने कहा कि हमें जानबूझकर फेल किया गया है. सभी छात्र-छात्राओ की मांग है कि लखनऊ में दोबारा एग्जाम कराया जाए. इसके साथ ही कॉलेज मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाया है.