अलीगढ़: जनपद के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में एक पशु व्यापारी से 1 लाख 65 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
अलीगढ़: चाकू से घायल कर पशु व्यापारी से 1 लाख 65 हजार की लूट - बन्ना देवी
जिले में एक पशु व्यापारी बुधवार रात अपने घर लौट रहा था. रास्ते में बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. साथ ही उसके बैग में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानें पूरा मामला
- थाना मडराक क्षेत्र के दौलरा निवासी ताहिर करता है पशुओं का व्यापार.
- जिले की मीट फैक्ट्री में पशु सप्लाई करता है ताहिर.
- व्यापारी मंगलवार रात पशु बेचकर टाटा मैजिक गाड़ी से लौट रहा था घर.
- रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तंमचा दिखाकर रुकवाई गाड़ी.
- बदमाश ताहिर से मांगने लगे रुपयों से भरा बैग.
- विरोध करने पर ताहिर पर चाकू से किया वार.
- बैग छीनकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए बदमाश.
- सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
ताहिर बुधवार रात 5 भैंस बेचकर अपने मैजिक टैंपो से गांव जा रहा था. जानकारी के मुताबिक सरसौल चौराहे के समीप 3 नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली. बाइक सवार बदमाशों के हाथ में पिस्टल और चाकू था. उन्होंने ड्राइवर और ताहिर से रुपये मांगे. पैसे देने से मना करने पर बदमाशों ने ताहिर को चाकू मार दिया और बैग में रखे 1 लाख 65 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- आकाश कुलहरि, एसएसपी