उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या - अलीगढ़ में पशु व्यापारी की हत्या

अलीगढ़ में देर रात पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मैरिस रोड चौराहे के पास देर रात कार सवार युवकों का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों के जाने के बाद नशे में धुत कार सवार युवकों ने पास में खड़ी अन्य कार में बैठे पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या.
हत्या.

By

Published : Nov 6, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 10:44 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मैरिस रोड चौराहे के पास देर रात कार सवार युवकों का किसी व्यक्ति से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों के जाने के बाद कार सवार युवकों ने पास में खड़ी अन्य कार में बैठे पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पशु व्यापारी अपने बच्चे व पड़ोसी के साथ कहीं घूमने निकले थे.

सूचना पर घटनास्थल पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर एक संदिग्ध आरोपी को कार व तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है.

जानकारी देते डीएसपी श्वेताभ पांडे.


प्राप्त जानकारी के अनुसार देहलीगेट क्षेत्र के ख्वाजा चौक निवासी पशु व्यापारी कमाल देर रात अपने 3 साल के बेटे और पड़ोसी के साथ घुमने निकले थे. मैरिस रोड चौराहे से अब्दुल्ला स्कूल को जाने वाले रास्ते पर मीट की दुकान के सामने इन्होंने कार रोकी. यहां सामने से आ रही आल्टो कार में सवार युवकों का किसी वाहन से टक्कर होने पर विवाद हो गया. इस दौरान दूसरे वाहन में सवार लोग वहां से निकल गए. कार सवार युवक नशे में थे. इन्होंने चौराहे पर ही हथियार निकाल लिया और पास में खड़ी पशु व्यापारी की कार की तरफ बढ़ गए. कार का दरवाजा खोलकर फायरिंग कर दी. जहां पशु व्यापारी कमाल को दो गोली लग गई. इस बीच आरोपित मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां पशु व्यापारी कमाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि घटना में मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ एक तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संदेश नाम के युवक को कार और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहू घायल

Last Updated : Nov 6, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details