अलीगढ़: बंदर कई तरह की कलाबाजियां दिखाते हैं, लेकिन कभी-कभी इन कलाबाजियों के चलते वो मुश्किल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के खैर रोड पारों वाली गली में देखने को मिला. जहां एक हफ्ते से बंदर के बच्चे के गले में स्टील के लोटे फंस गया था. इसकी सूचना पशु प्रेमियों को भी मिली.
एक हफ्ते तक लोटे में फंसी रही बंदर की गर्दन, बमुश्किल बची जान - अलीगढ़ में बंदर का रेस्क्यू
अलीगढ़ में खेल-खेल में एक बंदर के बच्चे का सिर स्टील के लोटे में फंस गया. बड़ी कोशिश के बाद भी बच्चा अपना सिर लोटा से नहीं निकाल पाया. कुछ पशु प्रेमियों ने प्रयास कर बंदर के बच्चे को बचा लिया.
एक सप्ताह से फंसा था लोटा
कई दिन के प्रयास के बावजूद बंदर का बच्चा पशु प्रेमियों की पकड़ में नहीं आया. इसके चलते बंदर को खाने-पीने और चलने फिरने में परेशानी हो रही थी. इस बात की जानकारी युवा क्रांति मंच की महिला पदाधिकारी पूजा को मिली. पूजा ने बड़ी सूझ-बूझ से बन्दर को छत पर बने एक कमरे में बंद कर लिया. उसके बाद कुछ पशु प्रेमियों ने बन्दर को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया. बमुश्किल बच्चे को उसकी मां से अलग किया जा सका. हालांकि इस दौरान गुस्सायी मां ने विशाल और गजेंद्र पर पंजे से हमला कर घायल भी कर दिया, लेकिन पशु प्रेमियों ने हार नहीं मानी.