अलीगढ़ःजिले मेंकछुए के टूटे कवच की दुर्लभ सर्जरी कर पशु चिकत्सक ने उसको जीवन दान दिया. कछुए की उम्र मात्र 3 साल है, जिसकी एक ऊंचाई से गिरने और फिर कुत्ते के पटकने से कवच में दरार (क्रैक) आ गयी था. इसके बाद से कछुए को चलने फिरने में परेशानी होने लगी और कवच में आई दरार से ब्लड आना शुरू हो गया. कछुए के टूटे कवच की स्टील वायर से सर्जरी की गई. जो ब्रेसिज या स्प्लिंट कहलाती है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल टेड़े-मेढ़े दांत को बांधने के लिए होता है.
वहीं, कासिमपुर के रहने वाले कछुए के मालिक सुधीर बताया कि उन्होंने पिछले 03 साल से एक कछुआ (Aligarh Turtle Toto) पाल रखा है. इसको वो प्यार से टोटो बुलाते हैं. एक महीने पहले ऊंचाई पर रखे एक्वेरियम से कछुआ गिर गया. इसके बाद वहां मौजूद कुत्ते के पटकने से कछुए के कवच में दरार आ गई. इसके बाद दरार वाली जगह में इन्फेक्शन फैल गया. इस गंभीर चोट से कछुए को चलने फिरने और पानी में तैरने पर परेशानी होने लगी, तो उन्होंने अपने कछुए पशु चिकित्सक को दिखाया. सुधीर ने बताया कि कछुए का कवच (खोल) उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो उसके आंतरिक अंगों को सुरक्षा प्रदान करता है और शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करने में मदद करता है.