अलीगढ़:पुलिस की कार्यशैली से नाराज किसानों ने बुधवार को दादों थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की जीप पर बैठकर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि किसान रामबीर अपनी फरियाद लेकर दादों थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने अभद्रता करते हुए उसे थाने से भगा दिया.
उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने किसानों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए किसानों को शांत कराया.
बता दें कि मामला अलीगढ़ के दादों थानाक्षेत्र के कासिमपुर खुशीपुरा गांव का है. यहां के किसान रामबीर का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है. इसके चलते वह अपनी फरियाद लेकर दादों थाना प्रभारी से मिलने पहुंचा था. आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता कर थाने से भगा दिया और उसकी कोई सुनवाई नहीं की. इससे नाराज किसान रामवीर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भारत) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दादों थाने पहुंचा गया. इस दौरान सभी किसान कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.