उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की कार्यशैली से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा, पुलिस की जीप पर बैठकर किया प्रदर्शन - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज

अलीगढ़ में पुलिस की कार्यशैली से नाराज किसानों ने दादों थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस की जीप पर बैठकर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि किसान रामबीर अपनी फरियाद लेकर दादों थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया.

etv bharat
पुलिस की जीप पर बैठकर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2022, 8:04 PM IST

अलीगढ़:पुलिस की कार्यशैली से नाराज किसानों ने बुधवार को दादों थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की जीप पर बैठकर थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि किसान रामबीर अपनी फरियाद लेकर दादों थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने अभद्रता करते हुए उसे थाने से भगा दिया.

उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने किसानों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए किसानों को शांत कराया.

पुलिस के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

बता दें कि मामला अलीगढ़ के दादों थानाक्षेत्र के कासिमपुर खुशीपुरा गांव का है. यहां के किसान रामबीर का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है. इसके चलते वह अपनी फरियाद लेकर दादों थाना प्रभारी से मिलने पहुंचा था. आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता कर थाने से भगा दिया और उसकी कोई सुनवाई नहीं की. इससे नाराज किसान रामवीर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भारत) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दादों थाने पहुंचा गया. इस दौरान सभी किसान कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें-बजरंग दल और भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भड़के लोग, कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन

पीड़ित किसान रामवीर का कहना है कि उसके पास पक्का बैनामा और एसडीएम के आदेश होने के बावजूद स्थानीय पुलिस दबाव में आकर एक तरफा कार्रवाई कर रही है. जब वो इसकी फरियाद लेकर थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने अभद्रता कर वहां से भगा दिया. इससे मजबूरन उन्हें प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा.

धरने में शामिल भारतीय किसान यूनियन (भारत) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि उनका एक किसान भाई थाने पहुंचा था. कोतवाल दादों ने उसके साथ अभद्रिता की. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि जमीनी विवाद में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होता जबकि राजस्व विभाग करता है. लेकिन उसमें दादों कोतवाल हस्तक्षेप कर रहे हैं. लीगल काम में भी पैसे लेकर जबरदस्ती दूसरे का कब्जा दिला रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details