उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर अपराधी हुआ फरार - अलीगढ़ की ताजा खबरें

यूपी के अलीगढ़ में चोरी के मामले में एक अपराधी को कोर्ट में पेशी पर लाया गया. पेशी के बाद वह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया. आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV BHARAT
पुलिस को चकमा देकर फरार मुल्जिम गिरफ्तार.

By

Published : Jul 30, 2020, 2:45 AM IST

अलीगढ़: जिले में चोरी के मामले में एक अपराधी को कोर्ट में पेशी पर लाया गया. पेशी के बाद वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. काफी देर तक पुलिस तलाश करती रही, लेकिन अपराधी किसी के हाथ न लगा. आखिरकार कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फरार उसको तस्वीर महल के पास से गिरफ्तार किया गया. अपराधी का नाम अमित उर्फ कालू है, जिसे चोरी के मामले में थाना क्वार्सी की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे न्यायालय पेशी के लिए लाया गया था.

पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल, अमित उर्फ कालू नाम के अपराधी को पुलिस दीवानी न्यायालय में पेश करने के लिए ले गई थी. कोर्ट में पेश करने के बाद वापस लेकर शाम को लौटना था, तो उसी समय दीवानी के गेट पर सिपाहियों को धक्का देकर वह रफूचक्कर हो गया. वहीं मौके पर फोर्स बुला ली गई और आसपास के इलाकों में पुलिस ने गश्त की, जिसके बाद फरार अपराधी को तस्वीर महल के पास दबोच लिया गया.

हालांकि इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है, लेकिन फरार अपराधी को पकड़कर पुलिस ने कार्यकुशलता साबित की. कालू को सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर महल के पास से पकड़ा गया. कोर्ट में पेश करने के बाद अमित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. अमित पर थाना क्वार्सी में आईपीसी की धारा 457, 380, 411 और 427 में मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details