अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में नॉन टीचिंग स्टॉफ की सैलरी और सेवा विस्तार रोकने पर प्रदर्शन किया गया. एएमयू (AMU) में करीब 1600 लोगों का नॉन टीचिंग स्टॉफ है. कर्मचारी सेवा विस्तारीकरण पर साइन न करने को लेकर नाराज हैं. एएमयू प्रशासन पर दिसंबर माह की सैलरी रोकने का आरोप लगा है. एएमयू कर्मचारियों ने कहा है कि हमारी डिमांड पूरी नहीं की जाएगी तो शनिवार से विश्वविद्यालय बंद कर दिया जाएगा. नॉन टीचिंग स्टाफ यूनिवर्सिटी के किसी भी डिपार्टमेंट में काम नहीं करेगा. वहीं, मेडिकल कॉलेज का काम भी प्रभावित होगा.
बता दें कि 15 साल से कार्यरत कर्मचारियों को हर साल एक्सटेंशन लेटर जारी किया जाता है. इस बार यह लेटर जारी नहीं किया गया और दिसंबर माह की सैलरी भी रोक दी गई. नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारी आमिर सोहेल ने बताया कि एएमयू शासन की लापरवाही है. कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानीं गईं तो विश्वविद्यालय में कामकाज ठप कर दिया जाएगा.
कहा कि विवि प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. यूजीसी से लगातार निर्देश आ रहे थे फिर आखिर क्यों सिलेक्शन कमेटी नहीं करा रहे हैं. हर बार केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन सेवा विस्तार नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि एएमयू कर्मियों ने अपनी पूरी जिंदगी दे दी है, अब भविष्य गर्त में जा रहा है. ये सेलेक्शन कमेटी क्यों नहीं करा रहे हैं. अगर मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.