उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में AMU कर्मियों ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कामकाज ठप करने की दी चेतावनी - अलीगढ़ की न्यूज हिंदी में

अलीगढ़ में एएमयू कर्मचारियों ने कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
अलीगढ़ - एएमयू कर्मियों का वेतन रोकने पर प्रदर्शन,मांग पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय का काम काज ठप करेंगे

By

Published : Dec 30, 2022, 5:17 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में नॉन टीचिंग स्टॉफ की सैलरी और सेवा विस्तार रोकने पर प्रदर्शन किया गया. एएमयू (AMU) में करीब 1600 लोगों का नॉन टीचिंग स्टॉफ है. कर्मचारी सेवा विस्तारीकरण पर साइन न करने को लेकर नाराज हैं. एएमयू प्रशासन पर दिसंबर माह की सैलरी रोकने का आरोप लगा है. एएमयू कर्मचारियों ने कहा है कि हमारी डिमांड पूरी नहीं की जाएगी तो शनिवार से विश्वविद्यालय बंद कर दिया जाएगा. नॉन टीचिंग स्टाफ यूनिवर्सिटी के किसी भी डिपार्टमेंट में काम नहीं करेगा. वहीं, मेडिकल कॉलेज का काम भी प्रभावित होगा.

बता दें कि 15 साल से कार्यरत कर्मचारियों को हर साल एक्सटेंशन लेटर जारी किया जाता है. इस बार यह लेटर जारी नहीं किया गया और दिसंबर माह की सैलरी भी रोक दी गई. नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारी आमिर सोहेल ने बताया कि एएमयू शासन की लापरवाही है. कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानीं गईं तो विश्वविद्यालय में कामकाज ठप कर दिया जाएगा.

कहा कि विवि प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. यूजीसी से लगातार निर्देश आ रहे थे फिर आखिर क्यों सिलेक्शन कमेटी नहीं करा रहे हैं. हर बार केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन सेवा विस्तार नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि एएमयू कर्मियों ने अपनी पूरी जिंदगी दे दी है, अब भविष्य गर्त में जा रहा है. ये सेलेक्शन कमेटी क्यों नहीं करा रहे हैं. अगर मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, एएमयू प्रोक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि जो लोग संविदा पर काम कर रहे हैं उसको लेकर दिक्कतें आ रही हैं. ये लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे. उनको डर है कि उनकी सेवा का विस्तार रुक सकता है. इस पर वीसी साहब बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस मामले को लेकर कोई न कोई रास्ता निकलेगा. विवि प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. कोई भी नहीं चाहता है कि कर्मचारियों की समस्या बढ़े. इस मुद्दे को लेकर कर्मचारियों की बातचीत कल कुलपति तारिक मंसूर के साथ होगी.

ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details