उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री एएमयू के सेमिनार में होंगे शामिल, जानिए क्यों हो रहा आयोजन

एएमयू 3 दिसम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक ई-सेमिनार का आयोजन कर रहा है. इसमें केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का भी संबोधन होगा.

एएमयू.
एएमयू.

By

Published : Nov 26, 2020, 7:47 PM IST

अलीगढ़: एएमयू 3 दिसम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक ई-सेमिनार का आयोजन कर रहा है. इसमें केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का भी संबोधन होगा. वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'द फिजिक्स ऑफ न्यूट्रिनों इंटरेक्शन' का लोकार्पण करेंगे. इस पुस्तक के लेखक फिज़िक्स विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद अतहर और केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह हैं.

यूजीसी अध्यक्ष भी होंगे शमिल
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर उद्घाटन भाषण देंगे. प्रोफेसर एसके सिंह एनईपी का परिचय कराएंगे. इसके बाद यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह सेमिनार को संबोधित करेंगे.

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री नई शिक्षा योजना पर करेंगे बात
विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर काजी मजहर अली और शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर नसरीन सेमिनार के तकनीकी सत्र को संबोधित करेंगे. एएमयू पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर ई-सेमिनार करा रही है. इसमें शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक संबोधित करेंगे. एएमयू की स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. नई एजुकेशन पॉलिसी पर इस ई- सेमिनार में चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details