उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: सोमवार से शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेगा AMU - एएमयू न्यूज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सोमवार से यानी 08 जून से शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेगा. केन्द्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 7, 2020, 10:53 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूरी तैयारी की शर्तों और पूरे स्टाफ के साथ खोला जा सकता है. रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने ये सूचना जारी की है. इसके अनुसार एएमयू के सभी कार्यालय 8 जून 2020 से शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे. यह निर्णय राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार लिया गया है.

जानकारी देते पीआरओ उमर पीरजादा.

सूचना के अनुसार सभी विभागों सहित विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय 8 जून से प्रात: 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि शुक्रवार को कार्यालय का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा. सभी विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वह कार्यालयों में सामजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें.

इसके अतिरिक्त 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा घोषित कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे कर्मचारियों को कार्यालय उपस्थिति से मुक्त रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details