अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति भाजपा के कोटे से एमएलसी बनेंगे. मुख्यमंत्री की सहमति से यूपी सरकार द्वारा राज्यपाल के पास भेजे गए नाम में एक नाम कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर का है. जो इस समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. हालांकि, इनका कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. एमएलसी के लिए भेजा गया यह नाम काफी चौंकाने वाला भी है. एएमयू कुलपति को एमएलसी बनाकर भाजपा एक दूरगामी मैसेज देना चाहती है.
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को यहां तक पहुंचने में आरएसएस से नजदीकिय काम आई हैं. पिछले दिनों भी मोहन भागवत के कार्यक्रम में कुलपति पहुंचे थे. इस दौरान आरएसएस नेताओं से करीबी संबंधों के बारे में लोगों को पता चला. हालांकि, कुलपति बनने के बाद 5 साल का कार्यकाल आसान नहीं था. इस दौरान छात्रों के कई आंदोलन को सख्ती से दबाया. खासतौर से इनके कार्यकाल में सीएए-एनआरसी का आंदोलन कैंपस में भड़का था. जिसे कुलपति ने छात्रों के साथ बातचीत कर लंबे समय तक चले धरने को हटवाया था.
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज से 1978 में एमबीबीएस किया. उसके बाद 1982 में एमएस भी यहीं से किया. इतना ही नहीं इसके बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में क्लीनिकल रजिस्ट्रार के रूप में एमबीबीएस के छात्रों को पढ़ाया. 1983 से 1985 तक जेएन मेडिकल कॉलेज के सीएमओ बने. सऊदी अरब में भी जाकर काम किया. इसके बाद 2002 से 2013 तक प्रोफेसर रहे. वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस के पद पर रहे. गेम्स कमेटी के भी अध्यक्ष काफी समय तक रहे. इसके बाद 2017 से अब तक एएमयू के कुलपति हैं. प्रोफेसर तारिक मंसूर कुलपति के साथ ही एएमयू के छात्र भी रहे, जिससे इनको यहां हर एक चीज की गहरी जानकारी है. कहा यह भी जा रहा है कि कुलपति प्रोफेसर तारीख मंसूर दूसरा कार्यकाल भी पाना चाहते हैं. लेकिन, भाजपा ने उनके एमएलसी बनाने पर मोहर लगाई है.