अलीगढ़:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रत्न प्रणव मुखर्जी का राजनीतिक जीवन 40 वर्षो से भी ज्यादा लंबा रहा है, उनके निधन से देश ने एक योग्य संसदीय ज्ञाता को खो दिया है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2017 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल में आयोजित सर सैयद द्वितीय जन्म समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था. कुलपति ने प्रणब मुखर्जी को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि एएमयू बिरादरी उनके निधन पर दुखी है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
मुखर्जी का एएमयू से था गहरा लगाव
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एएमयू से गहरा लगाव था. वे एएमयू कैंपस तीन बार आए थे. जब वह वित्त मंत्री थे उस समय उन्होंने एएमयू के मुर्शिदाबाद केंद्र के लिए बजट भी जारी किया था. मुर्शिदाबाद केंद्र को शुरू कराने में उनका विशेष योगदान रहा. उन्होंने ही एएमयू के मुर्शिदाबाद केंद्र की ईट रखी थी. उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट के मेंबर भी रहे.