उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: CAA के विरोध में हुई हिंसा में हाथ गंवाने वाले छात्र को AMU कुलपति ने दी नौकरी - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 15 दिसम्बर को CAA के विरोध में हुई हिंसा में अपना हाथ गंवाने वाले छात्र को कुलपति ने नौकरी देने का फैसला किया गया है. घायल छात्र मो. तारिक केमिस्ट्री में पीएचडी स्कॉलर है. छात्र को रसायन विभाग में एडहाक आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया गया है.

etv bharat
हंगामे में हाथ गंवाने वाले शोध छात्र को AMU ने दी नौकरी.

By

Published : Dec 24, 2019, 6:34 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 15 दिसम्बर को हुए बवाल में अपना हाथ गंवाने वाले छात्र को नौकरी देने का फैसला किया गया है. कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने मानवीय आधार पर यह कदम उठाया है. 15 दिसम्बर की रात हुई घटना में घायल होने वाले पीएचडी के छात्र मोहम्मद तारिक को रसायन विभाग में एडहाक आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया है.15 दिसम्बर को बवाल के दौरान शोध छात्र मोहम्मद तारिक का हाथ विस्फोटक से घायल हो गया. हालांकि छात्र तारिक का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

हंगामे में हाथ गंवाने वाले शोध छात्र को AMU ने दी नौकरी.

हंगामे में हाथ गंवाने वाले शोध छात्र को AMU कुलपति ने दी नौकरी

  • पीएचडी छात्र मोहम्मद तारिक जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण हैं.
  • 15 दिसम्बर को हंगामे के दौरान तारिक के हाथ में गंभीर चोट आई थी.
  • साइंस फैकल्टी के डीन और कैमिस्ट्री विभाग के चैयरमैन से परामर्श के बाद यह नियुक्ति की गई है, जो तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गई है.
  • 15 दिसम्बर को घायल होने वालों में शाहिद हुसैन, तंजीम खान, नदीम अख्तर, नसीर चमन, मो तबरेज खान के साथ मोहम्मद तारिक शामिल है.
  • मो. तारिक केमिस्ट्री में पीएचडी स्कॉलर है.

इसे भी पढ़ें-CAA PROTEST: AMU में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

हांलाकि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने 15 दिसम्बर को घायल छात्रों को मुआवजा और नौकरी देने की बात भी उठाई है. वहीं छात्रों का आक्रोश एएमयू इंतजामिया के खिलाफ भी है. एएमयू जनसंपर्क विभाग की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोहम्मद तारिक को जॉब देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details