अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा उनके कार्यालय में कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. एनसीसी ग्रुप अलीगढ़ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय कादियान ने कुलपति कार्यालय में आयोजित एक समारोह में कुलपति को औपचारिक रूप से प्रमाण-पत्र और अन्य दस्तावेज भेंट किये.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा के अनुसार कर्नल कमांडेंट का सम्मान प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाता है. उन्होंने विश्वास जताया कि इससे एनसीसी गतिविधियों को मजबूती प्राप्त होने के अलावा एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के रूप में चयन करने और अच्छे कैडरों के चयन के लिए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने में भी मदद मिलेगी.