उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगा पीड़ितों की एएमयू शिक्षक करेंगे मदद - एएमयू शिक्षक करेंगे दिल्ली दंगा पीडितों की मदद

दिल्ली हिंसा के पीड़ितों की मदद के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षक आगे आए हैं. शिक्षक हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए अपने वेतन का कुछ हिस्सा देंगे.

etv bharat
दिल्ली दंगा पीड़ितों की एएमयू शिक्षक करेंगे मदद

By

Published : Mar 2, 2020, 3:05 PM IST

अलीगढ़:दिल्ली में हुए बवाल में पीड़ित परिवारों की मदद के लिये अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भी पहल की है. एएमयू के शिक्षक, कर्मचारी और पूर्व छात्र पीड़ित परिवारों के लिये अपने वेतन से आर्थिक मदद करेंगे. इसको लेकर एएमयू कुलपति तारिक मंसूर ने सर्कुलर भी जारी किया है. मदद देने वालों के लिये एक फार्म जारी किया गया है, जिसे भर कर एएमयू प्रशासन को देना है.

दिल्ली दंगा पीड़ितों की एएमयू शिक्षक करेंगे मदद
दिल्ली हिंसा में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हैं. लोगों की सम्पत्ति का नुकसान भी हुआ है. इस हिंसा में प्रभावति लोगों को आर्थिक मदद देने के लिये एएमयू ने सहयोग का फैसला लिया है. इस मामले में एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने भी एएमयू के फाइनेंस अधिकारी को हिंसा पीड़ितों की मदद के लिये पत्र लिखा है. इसे भी पढ़ें:-आखिर क्या है रामपुर के नवाब रजा अली खान के स्ट्रांग रूम का रहस्य

एएमयू के कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से अपने वेतन से कुछ रकम दंगा पीड़ितों के लिए दे सकते हैं. इसके लिये फार्म भी जारी किया है. दुनियाभर में पूर्व छात्र और सेवानिवृत शिक्षको से भी आग्रह किया गया है.
राहत अबरार,सहायक मेंबर इंचार्ज , जनसंपर्क विभाग , एएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details