अलीगढ़: एएमयू के वरिष्ठ शिक्षकों ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन करने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी समेत वरिष्ठ शिक्षकों ने जारी अपील में कहा है कि देश में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस प्रकार का धार्मिक आयोजन घोर लापरवाही है.
अलीगढ़: AMU शिक्षकों ने निजामुद्दीन मरकज मामले को बताया 'निंदनीय' - निजामुद्दीन मर्जक मामलाै
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने बेहद निंदनीय बताया है. शिक्षकों ने कहा कि सरकार को जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
एएमयू के शिक्षकों ने जारी अपील में कहा कि इस घटना की आड़ में पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का प्रयास बेहद निंदनीय है. निजामुद्दीन मरकज मामले को अपवाद करार देते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाये रखने और स्वच्छता के सभी उपायों को अपनाने के लिए देश के सभी मुसलमान कार्यबद्ध हैं.
केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया है कि निजामुद्दीन मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर सही जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने मुसलमानों सहित समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि इस समय मिलजुल कर और पूरी शक्ति के साथ कोविड-19 का मुकाबला करना चाहिए.