अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज तथा जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के दो शिक्षकों ने मिलकर कोविड-19 के मरीजोंं के इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए एक प्रोटेक्सन बॉक्स बनाया है.
इस प्रोटेक्शन बॉक्स को बनाने वाले टीचर्स का दावा है कि, इस इंफेक्शन प्रोटेक्सन बॉक्स को बहुत कम खर्च में तैयार किया जा सकता है और इसकी मदद से डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना वायरस के संक्रमण से काफी हद तक बयाया जा सकता है.
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसियालॉजी विभाग की डॉक्टर शहाना अली तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉक्टर यासिर रफत ने मिलकर इस बाक्स को तैयार किया है. डॉक्टर शहाना ने बताया कि, जो डॉक्टर्स तथा नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ कोविड-19 के रोगियों के इलाज में प्रयत्क्ष रूप से लगे हैं, यह बॉक्स उन्हें एक और सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा. जिससे उनमें संक्रमण फैलने की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा.