उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU टीचर्स एसोसिएशन ने PM को पत्र लिखकर बजट बढ़ाने की मांग की

अलीगढ़ जिले में अमुटा (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन) की शनिवार शाम बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों को उठाया गया. इसके बाद पीएम मोदी को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय का बजट बढ़ाए जाने की मांग की गई.

पत्र लिखकर बजट बढ़ाने की मांग की
पत्र लिखकर बजट बढ़ाने की मांग की

By

Published : Dec 20, 2020, 3:12 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) की कार्यकारी समिति ने शनिवार शाम बैठक कर पीएम मोदी के शताब्दी समारोह में शामिल होने का स्वागत किया है. अमूटा सचिव प्रो. नजमुल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है.

25 प्रतिशत बजट बढ़ाने की मांग
एएमयू बिरादरी का प्रत्येक सदस्य इस समय गर्व महसूस कर रहा है. एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव प्रो. नजमुल इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को मदद मिलेगी. एएमयू शिक्षा का मक्का है.

अमुटा सचिव ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फंड में 25 प्रतिशत बजट बढ़ाए जाने की मांग की है. साथ ही मेडिकल साइंस, लाइफ साइंस, टेक्नोलॉजी, कानून, साहित्य, मिलिट्री, स्पेस और समुद्री विज्ञान का केंद्र बनाने की मांग भी शामिल है. एएमयू छात्रों के लिए हॉस्टल फैसिलिटी बढ़ाने की मांग भी की गई.

अलीगढ़ को बिजनेस का हब बनाए जाने की मांग
बैठक में अलीगढ़ को बनारस की तरह ही बड़े स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मांग उठाई गई है. अलीगढ़ को एजुकेशन के साथ ही एक बड़े बिजनेस हब के रूप में विकसित किए जाने की मांग रखी गई, जिससे राष्ट्र का बेहतर निर्माण हो सके. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री के संबोधन को एक ऐतिहासिक पल बताया और इससे विश्वविद्यालय का हर व्यक्ति गर्व महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details