अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में सुलेमान हॉस्टल में सुसाइड करने के मामले में युवक की गर्लफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन में गर्लफ्रेंड मनीषा और प्रान्या के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. वहीं हिंदू महासभा ने मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने उठाए सवाल पीलीभीत का रहने वाला मृतक अभिषेक एसीएन कॉलेज में पिछले 3 वर्ष से पढ़ा रहा था. वह फुरकान नाम के युवक के साथ रहता था. पिता नरेश चंद्र ने बताया कि अभिषेक की बुधवार देर रात 12 बजे तक अपने भाई अरविंद और बहन से बात की थी. इस दौरान वह बहुत घबराया हुआ था. बातचीत में उसने मनीषा नाम की लड़की के बारे में बताया था.
मनीषा ने ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुलेमान हॉस्टल में अभिषेक द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी गई थी. उस समय उसने अपना नाम प्रान्या बताया था. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि मनीषा और प्रान्या एक ही लड़की है या अलग-अलग नाम की दो लड़कियां हैं. अभिषेक के परिजनों ने गर्लफ्रेंड के उकसाने पर अभिषेक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है और थाना सिविल लाइन में पिता नरेश चंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग विवाद में युवक ने AMU के हॉस्टल में की आत्महत्या
इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने एएमयू छात्रावास में हिंदू युवक की मौत पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि अभिषेक की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामला हत्या का है. इसलिए पुलिस इसे गंभीरता से जांच करें. विश्वविद्यालय में अराजक छात्र रहते हैं. जो विश्वविद्यालय में सुरक्षा के वातावरण में रहते हैं. हिन्दू महासभा के अशोक पांडे ने मांग की है कि एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर जांच करें.