उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: JNU के समर्थन में AMU के छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा, कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा - jnu students beaten

JNU में रविवार देर शाम छात्रों पर हुए हमले को लेकर कई विश्वविद्यालयों के छात्र एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं जेएनयू की घटना के विरोध में एएमयू छात्र सोमवार दोपहर बाद कैंपस में तिरंगा मार्च निकालेंगे.

etv bharat
JNU के समर्थन में AMU के छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा.

By

Published : Jan 6, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 12:17 PM IST

अलीगढ़:जेएनयू में रविवार शाम हुई बर्बरता को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेएनयू की घटना के विरोध में एएमयू छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और जेएनयू छात्रों को समर्थन देने की बात कही है. वहीं छात्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद एएमयू में तिरंगा मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च दोपहर तीन बजे से मास कम्युनिकेशन विभाग से बाब-ए-सैयद तक निकलेगा. इस तिरंगा मार्च को लेकर एएमयू के आसपास सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा बढ़ा दी गई है.

JNU के समर्थन में AMU के छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा.


15 दिसंबर से CAA के खिलाफ धरने पर बैठे हैं छात्र

15 दिसंबर की रात हुए बवाल के बाद से ही बाब-ए-सैयद गेट, चुंगी सहित चारों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं बाब-ए-सैयद गेट पर CAA के खिलाफ छात्र धरने पर बैठे हैं, जिसका समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे कर दिया गया है. वहीं धरना स्थल पर बुक सेल्फ बनाने की कवायद भी होगी, जिसमें आंदोलन से संबंधित किताबें लोग दे सकते हैं.

हालांकि पांच जनवरी तक एएमयू में अवकाश रखा गया था, लेकिन इसे आगे तक बढ़ा दिया गया है. विश्वविद्यालय खुलने की अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं हुई है. जेएनयू की घटना से एएमयू प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details