अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र सीएए-एनआरसी कानून (CAA-NRC Act) की वापसी के लिए फिर से सड़कों पर उतरेंगे. कोरोना के चलते एएमयू छात्रों को आंदोलन बंद करना पड़ा था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व सेक्रेटरी मोहम्मद फहद ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार ने काले कृषि कानून को वापस लिया है उसी तरह से सीएए, एनआरसी कानून (CAA-NRC Act) को भी वापस लेने के लिए आंदोलन कर सरकार पर दबाव बनाएंगे.
बता दें, मोहम्मद फहद समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. शनिवार को कैंपस में एएमयू ओल्ड बॉयज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहम्मद फहद अलीगढ़ आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हुकूमत अंधी हो जाती है, तब जरूरत इंकलाब की पड़ती है. किसानों के साथ छात्रों और हिंदुस्तान की जनता ने साथ दिया, जिसके चलते मोदी सरकार ने घुटने टेके हैं. यह किसानों की बहुत बड़ी जीत है.
उनका कहना था, इस कानून के विरोध में एएमयू छात्रों और कई अन्य जगहों पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था. सीएए, एनआरसी (CAA-NRC Act) को लेकर कई महीनों तक सड़कों पर आंदोलन किया गया था, लेकिन केन्द्र सरकार बहरी और अंधी हो गई थी. कोरोना की वजह से आंदोलन को बंद करना पड़ा था. लेकिन अब फिर से सीएए, एनआरसी की वापसी को लेकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.