अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ ने न्यूजीलैंड में आतंकी हमले में हुई 49 लोगों की मौत पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. यह कैंडल मार्च मौलाना आजाद लाइब्रेरी से लेकर बाबा सैयद गेट तक निकाला गया. इस दौरान नमाज ए जनाजा भी पढ़ा गया .
अलीगढ़ : न्यूजीलैंड में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को एएमयू छात्रों ने दी श्रंद्धाजलि - आतंकवादी हमला
एएमयू छात्र संघ ने न्यूजीलैंड में आतंकी हमले में मारे गए 49 लोगों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नमाज ए जनाजा भी पढ़ा गया. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने इस घटना की निंदा की.
एएमयू छात्र संघ
छात्रों ने यहां कहा कि मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर अटैक किए जा रहे हैं. यह घटना मानवता और लोकतंत्र पर तमाचा है. छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि उन मृतकों के परिवारों के साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार और राष्ट्रपति से गुजारिश है कि मुश्किल हालात में न्यूजीलैंड के मुसलमान के साथ खड़े हो और एकता का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि इस तरह के अटैक नहीं होने चाहिए.