अलीगढ़ :लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी नेताओं के साथ-साथ छात्रों में भी जबरदस्त रोष है. मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मृतक किसानों की आत्मा की शांति को कैंडल मार्च निकाला. एएमयू के छात्रों ने डक प्वाइंट से लेकर सेंचुरी गेट तक कैंडल मार्च निकाला और सूबे की मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही दोषियों को सजा देने की भी मांग की है. छात्रों ने कहा कि लखीमपुर की घटना साजिश के तहत हुई है और किसानों की इरादतन हत्या की गई है. इस मामले में मंत्री के पुत्र के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और गिरफ्तारी होनी चाहिए.
लखीमपुर खीरी मामला: दोषियों को सजा दिलाने को AMU के छात्र करेंगे आंदोलन - amu students took out candle march
लखीमपुर खीरी घटना को लेकर एएमयू छात्रों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला साथ ही दोषियों को सजा देने की भी मांग की. छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया. छात्रों ने कहा कि मोदी सरकार घटना में सही कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर विवाद पर बोले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, घटना की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच
एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी ने कहा कि छात्र किसानों के दुख में शरीक है और कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया है. छात्रों ने इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दोषी बताया. क्योंकि उनकी सरकार में मंत्री पद पर बैठे अजय मिश्रा किसानों को चुनौती देते हैं और दो दिन के बाद घटना हो जाती है. छात्रों ने मांग की है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा दें और उनके पुत्र को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. छात्रनेता इंजमाम उल हक ने बताया कि लखीमपुर के पीड़ित परिवारों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भी आवाज उठी है. वहां किसानों को बर्बरता तरीके से मारा गया है. जो बहुत शर्मनाक है.
छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को दिया. छात्रों ने कहा कि मोदी सरकार घटना में सही कार्रवाई करें. छात्रों ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा इस्तीफा नहीं देंगे. तब तक सही कार्रवाई नहीं होगी. एएमयू छात्र नेता आरिफ त्यागी ने कहा कि लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे. छात्र आरिफ ने कहा कि किसी की जान लेना, उसके बाद फिर मुवावजा देना सौदेबाजी है. आरिफ ने कहा कि किसानों के साथ जुल्म होगा, तो छात्र उसके साथ खड़ा हुआ मिलेगा. आरिफ ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया, तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.