अलीगढ़: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर (Loni Border) इलाके में हुई एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट व दाढ़ी काटने की घटना से संबंधित वीडियो वायरल होते ही चारों ओर घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के स्टूडेंट्स ने डक पॉइंट से लेकर बाबे सैय्यद गेट (Babe Syed Gate) तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर को सौंपा गया.
छात्रों ने कहा कि मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं बढ़ गई हैं. मुसलमान डर के साए में जी रहा है. छात्रों ने सरकार से मांग की है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए. वहीं कानून व्यवस्था में मामले में छात्रों ने योगी सरकार को विफल बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के इस्तीफे की मांग की.
इसे भी पढे़ं:दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं बढ़ीं
एएमयू छात्र फरहान जुबैरी ने कहा, सोशल मीडिया पर अब्दुल समद (Abdul Samad) नाम के बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में जिस प्रकार से उनको पीटा जा रहा है और उनकी दाढ़ी काटी जा रही है, इस कृत्य की हम निंदा करते हैं. ये घटनाएं किसी भी समाज के साथ नहीं होनी चाहिए, लेकिन देश में मुसलमानों के मॉब लिंचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं. भीड़ आती है और मुसलमान को पीट कर चली जाती है. कभी जय श्रीराम का नारा लगवाने के पीछे तो कभी गो हत्या के नाम पर, कभी ट्रेन में चलते हुए तो कभी पेड़ से बांधकर लोगों को भीड़ मार देती है. इससे देश का मुसलमान डर कर रह रहा है. हर सुबह आंख खुलती है, एक नया मॉब लिंचिंग का केस सामने होता है.