उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. कफील पर NSA की कार्रवाई पर AMU छात्र बोले- सीएम योगी निकाल रहे पर्सनल दुश्मनी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सीएए और एनआरसी के खिलाफ बाबे सैय्यद गेट पर विरोध जारी है. इस दौरान डॉ. कफील पर एनएसए की कार्रवाई को छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पर्सनल दुश्मनी निकालने का आरोप लगाया.

etv bharat
एएमयू छात्रों का सीएम योगी पर बयान.

By

Published : Feb 14, 2020, 7:57 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 61वें दिन भी बाबे सैय्यद गेट पर विरोध जारी है. शुक्रवार को बाबे सैयय्द गेट पर जुमे की नमाज अदा की गई. छात्रों ने कहा कि जब तक काला कानून वापस नहीं होगा, विरोध जारी रहेगा. इस दौरान नमाज के दौरान पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के लिए दुआ मांगी गई. वहीं डॉ. कफील पर एनएसए की कार्रवाई को छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पर्सनल दुश्मनी निकालने का आरोप लगाया है.

एएमयू छात्रों का सीएम योगी पर बयान.
डॉ. कफील पर एनएसए लगाए जाने पर एएमयू छात्रों ने योगी सरकार की निंदा की है. छात्रों ने बताया कि डॉ. कफील ने किसी भी तरह का कोई भड़काने वाला बयान नहीं दिया था. नई दिल्ली में अनुराग ठाकुर के गोली मारने वाले बयान देने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. वहीं मुख्यमंत्री भी पहले भड़काऊ बयान देते थे, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्र सलमान ने बताया कि मजहब को देखते हुए डॉ. कफील पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. डॉ. कफील को टारगेट किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है. सरकार तानाशाही रवैया से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: डॉ. कफील की रिहाई से पूर्व जिला प्रशासन ने की एनएसए की कार्रवाई

एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि एक बार कोर्ट से जमानत मिलने पर एनएसए नहीं लग सकती, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पर्सनल दुश्मनी मानते हुए डॉ. कफील की रिहाई के आदेश के बाद एनएसए की कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई आवाज न उठाए. फैजुल हसन ने कहा कि अगर मैं आखिरी आदमी रहूंगा, तो भी लड़ता रहूंगा. भले ही जेल में डाल दें. उन्होंने कहा कि अगर हेट स्पीच की बात आती है तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ जी को जेल जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details