उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएमयू में CM शिवराज के खिलाफ छात्रों ने लगाए नारे, मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप - जैद पठान की गिरफ्तारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने जेलों में बंद मुस्लिम एक्टिविस्ट को छोड़ने की मांग की.

Etv Bharat
एएमयू छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 17, 2022, 10:20 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में सोशल एक्टिविस्ट जैद पठान की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने आक्रोश जताया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने जैद पठान को रिहा किए जाने की मांग को लेकर मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाबा सैयद गेट तक विरोध मार्च निकाला और छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है. जिसमें सोशल एक्टिविस्ट जैद पठान, मौलाना कलीम सिद्धकी, सिद्दीकी कप्पन को जेल से रिहा किए जाने की मांग की है.

एएमयू छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि सिर्फ रिलीजन के आधार पर एक समुदाय के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. सीएए- एनआरसी के बाद जो सोशल एक्टिविस्ट जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते है. उनको जेलों में भर दिया जा रहा है.

एएमयू छात्रों ने कहा कि जिन को जेलों में भरना चाहिए, उनको नहीं भरा जा रहा है. छात्रों ने कहा कि देशभर में नूपुर के बयान को लेकर आग लग गई, लेकिन उनको जेल नहीं भेजा गया. नरसिंहा नंद को जेल में होना चाहिए था, लेकिन बाहर घूम रहा है. वहीं, जो व्यक्ति तिरंगे का सम्मान करता है और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना चाहता था. उसे जेल में बंद कर दिया गया. छात्रों ने सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सिर्फ उमर खालिद, शरजील इमाम, जैद पठान मुल्जिम है. क्या नूपुर शर्मा मुलजिम नहीं है.

यह भी पढ़ें:AMU में छात्रों ने किया प्रदर्शन, फर्जी मुकदमा लिखने का लगाया आरोप

छात्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के अंदर जो हिंसक घटनाएं हुई थी. सोशल एक्टिविस्ट जैद पठान ने उसे रोकने का प्रयास किया था. छात्र नेता मोहम्मद सलमान ने बताया कि अक्लियत समाज से ताल्लुक रखने वाले जैद पठान को स्वतंत्रता दिवस पर गिरफ्तार किया गया. जबकि जैद पठान ने मध्य प्रदेश में हिंसा के दौरान और कोरोना में कई लोगों की मदद की थी. उन्होंने बताया कि जैद को ऐसे दिन गिरफ्तार किया गया जब देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है.

उन्होंने कहा कि जैद पठान की जगह जेल में नहीं है. हिंदुस्तान की तरक्की चाहने वालों को जेल से बाहर किया जाए. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात कही थी. लेकिन यह विश्वास तोड़ा जा रहा है. मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. छात्रों ने मांग की है कि जैद पठान को जल्द रिहा किया जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details