उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में किक्रेट मैच के दौरान छात्रों ने किया CAA का विरोध - AMU में किक्रेट मैच के दौरान सीएए का विरोध

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू के छात्रों ने क्रिकेट मैच के दौरान हाथों में नागरिकता संशोधन कानून विरोधी पोस्टर लेकर विरोध जताया. छात्रों ने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक हर स्तर पर विरोध होता रहेगा.

etv bharat
किक्रेट मैच के दौरान जताया विरोध.

By

Published : Jan 11, 2020, 12:12 PM IST

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. छात्रों ने क्रिकेट मैच के दौरान हाथों में नागरिकता संशोधन कानून विरोधी पोस्टर ले रखा था. मैच में अंपायर ने भी विरोध का बैनर उठा रखा था. हालांकि इस मैच में कुलपति की ओर से टीम को खेलने की अनुमति नहीं थी. छात्रों ने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक हर स्तर पर विरोध होता रहेगा. क्रिकेट मैच इंजीनियरिंग फैकल्टी के मैदान पर खेला गया.

किक्रेट मैच के दौरान जताया विरोध.
  • एएमयू के छात्रों ने क्रिकेट मैच के जरिए मैसेज देने की कोशिश की है.
  • छात्र सरकार को दिखाना चाहते हैं कि वे धरना, प्रदर्शन, कैंडल मार्च, खेल, खाने, पढ़ने, हॉस्टल और ढाबे पर बैठने सभी जगह नागरिकता कानून का विरोध करेंगे.
  • इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि यह कानून देश को तोड़ने वाला है, सरकार इसे वापस ले.
  • उन्होंने कहा कि जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है, वह हिंदू-मुसलमान साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं.
  • कश्मीरी छात्र नेता सज्जाद सुभान ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने के तरीकों पर जोर दे रहे हैं.
  • छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट एक माध्यम है, जिसके जरिए हम नागरिकता कानून के विरोध करने का मैसेज दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details