उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU कुलपति का विरोध कर रहे 4 छात्र गिरफ्तार, प्रॉक्टर ऑफिस का किया घेराव - एएमयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुलपति का विरोध कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी के बाद कुछ छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि गिरफ्तार किए गए चारों छात्रों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

etv bharat
छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Jan 26, 2020, 5:37 PM IST

अलीगढ़:एएमयू में कुलपति को काले झंडे दिखा रहे चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया. हालांकि छात्रों को किस थाने में रखा गया है, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय का किया घेराव.

कुलपति का विरोध कर रहे चार छात्र गिरफ्तार
स्ट्रैची हॉल में गणतंत्र दिवस पर कुलपति के भाषण के दौरान कुछ छात्र कुलपति का विरोध करने लगे. छात्रों ने पोस्टर और प्ले कार्ड दिखाकर वीसी गो बैक के नारे लगाकर विरोध जताया. उसी दौरान प्रॉक्टर टीम ने छात्र अहमद मुस्तफा फराज, ताहिर आजमी, सिद्धार्थ गुलाटी सहित चार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस का किया घेराव
चार छात्रों की गिरफ्तारी के बाद भारी संख्या में छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय का घेराव किया. प्रॉक्टर ऑफिस के गेट को बंद कर दिया गया है. कार्यालय पहुंचकर प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों की मांग है कि गिरफ्तार किए गए छात्रों को जल्द ही रिहा किया जाए.

गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग
छात्र आमिर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छात्रों पर दर्ज एफआईआर और नोटिस को वापस लिया जाए. साथ ही आरोप लगाया कि कुलपति और रजिस्ट्रार कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं. 15 दिसंबर को छात्रों के ऊपर असाल्ट किया गया था. इसके बाद कुलपति ने सीधे छात्रों से बात नहीं की, साथ ही छात्रों की भारी मांग के बावजूद भी कुलपति उनके बीच नहीं आए.

इसे भी पढ़ें:- झंडारोहण के दौरान AMU कुलपति के खिलाफ छात्रों ने लगाए VC 'गो बैक' के नारे, हिरासत में 4 छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details