अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से बाबा सैयद गेट तक तिरंगा यात्रा निकाले. इस दौरान बाबा सयैद गेट पर छात्रों ने तकरीर की. छात्रों ने कुलपति, केंद्र सरकार और एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी एसएसपी को सौंपा, जिसमें एएमयू को एक सप्ताह के भीतर खोलने की मांग की गई है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग, पुलिस को किया जाए दंडित
इस प्रदर्शन में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले में की कड़ी निंदा की गई. छात्रों ने मांग की है कि जेएनयू घटना में पुलिस को दंडित किया जाए. एएमयू छात्रों का कहना है कि हमलोग जेएनयू के प्रत्येक छात्र के साथ अपनी एकजुटता को दर्ज कराया है.
छात्रों को भेंजा जा रहा है कारण बताओ नोटिस
छात्रों ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए संवैधानिक प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए. विरोध का स्थान भी विश्वविद्यालय या जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित नहीं किया जा सकता.