अलीगढ़ :एएमयू के छात्रों ने कश्मीर में 3 साल की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर रोष जताया है. छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने कैंडल जलाकर पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है. इनकी मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए.
दुष्कर्म की घटना पर एएमयू के छात्रों ने कश्मीर ने जताया रोष. कश्मीर में मासूम के साथ दुष्कर्म:
- तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म.
- एएमयू के छात्रों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च कर जताया रोष.
- छात्रों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की.
- छात्रों की मांग है कि दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए, तभी इस प्रकार घटना पर विराम लगेगा.
कश्मीर में तीन साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. सरकार को आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए फांसी की सजा देनी चाहिए.
आकिब खुर्शीद, छात्र, एएमयू
कश्मीर में हमारी तीन साल की बहन के साथ जो दर्दनाक हादसा हुआ है, उसके विरोध में हमने कैंडल मार्च किया है. हमारी सीधी-सीधी डिमांड है कि जो भी इस घटना का आरोपी है उसे फांसी दी जाए.
जुनैद, छात्र, एएमयू
अहमद मुस्तफा, छात्र, एएमयू ने कहा कि तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. मोदी सरकार का नारा है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का देखते है ये कहां तक सार्थक होता है. समाज में ऐसे अपराधों की मानसिकता बन गई है, जिसे सरकार को रोकना चाहिए.